By the way - आयेशा (2010)
फिल्म : आयेशा
संगीतकार : अमित त्रिवेदी
गीतकार : जावेद अख्तर
गायक : अनुष्का मनचंदा और न्यूमन पिंटो
तुमसे कह देंगे हम सारी बातें
कैसे हैं अपने दिन, कैसी रातें
कोई ना कोई हलचल, रहती है दिल में हर पल
लोग हैं कहते पागल हमको
By the way, on the way
हमको जो मिली है ज़िन्दगी
गाती है, हँसती है
बदली सी है ज़रा
रूठे भी, माने भी
हर लम्हा नयी है ज़िन्दगी
Moody है, ज़िद्दी है
क्या करें, क्या पता
रुकते हैं कहाँ हम रोके से
चलते हैं हवा के झोंके से
अपनी तो ऐसी है ज़िन्दगी
यही अपनी अदा है क्या करें
कोई बुरा जो माने, क्या करें
हमसे तो हैं ख़फ़ा अब सभी
जाने दो, छोडो भी
(Guitar solo)
धड़कन की जो कहानी है
खुलके अब तो सुनानी है
भूल नहीं सकता है इसको है जिसने सुना
क्या चीज़ ये जवानी है
जो बात है दीवानी है
सोचोगे तो जानोगे, रस्ता क्यों हमने चुना
By the way, on the way
जब दिल से हुई थी दोस्ती
हमने भी, दिलने भी
था ये वादा कर लिया
जो भी हो, हमको तो
डरना ही नहीं है अब कभी
जब हमें जो लगा
हमने वही कह दिया
रुकते हैं कहाँ हम रोके से
चलते हैं हवा के झोंके से
अपनी तो ऐसी है ज़िन्दगी
यही अपनी अदा है क्या करें
कोई बुरा जो माने, क्या करें
हमसे तो हैं ख़फ़ा अब सभी
रुकते हैं कहाँ हम रोके से
चलते हैं हवा के झोंके से
अपनी तो ऐसी है ज़िन्दगी
यही अपनी अदा है क्या करें
कोई बुरा जो माने, क्या करें
हमसे तो हैं ख़फ़ा अब सभी
जाने दो, छोडो भी
संगीतकार : अमित त्रिवेदी
गीतकार : जावेद अख्तर
गायक : अनुष्का मनचंदा और न्यूमन पिंटो
तुमसे कह देंगे हम सारी बातें
कैसे हैं अपने दिन, कैसी रातें
कोई ना कोई हलचल, रहती है दिल में हर पल
लोग हैं कहते पागल हमको
By the way, on the way
हमको जो मिली है ज़िन्दगी
गाती है, हँसती है
बदली सी है ज़रा
रूठे भी, माने भी
हर लम्हा नयी है ज़िन्दगी
Moody है, ज़िद्दी है
क्या करें, क्या पता
रुकते हैं कहाँ हम रोके से
चलते हैं हवा के झोंके से
अपनी तो ऐसी है ज़िन्दगी
यही अपनी अदा है क्या करें
कोई बुरा जो माने, क्या करें
हमसे तो हैं ख़फ़ा अब सभी
जाने दो, छोडो भी
(Guitar solo)
धड़कन की जो कहानी है
खुलके अब तो सुनानी है
भूल नहीं सकता है इसको है जिसने सुना
क्या चीज़ ये जवानी है
जो बात है दीवानी है
सोचोगे तो जानोगे, रस्ता क्यों हमने चुना
By the way, on the way
जब दिल से हुई थी दोस्ती
हमने भी, दिलने भी
था ये वादा कर लिया
जो भी हो, हमको तो
डरना ही नहीं है अब कभी
जब हमें जो लगा
हमने वही कह दिया
रुकते हैं कहाँ हम रोके से
चलते हैं हवा के झोंके से
अपनी तो ऐसी है ज़िन्दगी
यही अपनी अदा है क्या करें
कोई बुरा जो माने, क्या करें
हमसे तो हैं ख़फ़ा अब सभी
रुकते हैं कहाँ हम रोके से
चलते हैं हवा के झोंके से
अपनी तो ऐसी है ज़िन्दगी
यही अपनी अदा है क्या करें
कोई बुरा जो माने, क्या करें
हमसे तो हैं ख़फ़ा अब सभी
जाने दो, छोडो भी
Comments