नशा - शैतान (2011)

फिल्म : शैतान
संगीतकार : प्रशांत पिल्लई
गीतकार : संजीव शर्मा
गायक : प्रशांत पिल्लई और बिंदु नाम्बियार


झूमे तबीयत मेरी, झूमे है जिस्म सारा
बदले ख्यालों से झूमे है ज़हन सारा
(झूमे तबीयत मेरी, झूमे है जिस्म सारा
बदले ख्यालों से झूमे है ज़हन सारा)

नशा, नशा नशा, रंगीं नशा-ए ...
रंग में दिल रंग गया

दिल दोस्ती यारी यारी, यारी यारी, यारी यारी
दिल दोस्ती यारी यारी, सतरंगी दुनिया ये सारी, क्या प्यारी दिलदारी

है रगों में नई रवानी, रूबरू है मेरी शैतानी

नशा, नशा नशा, नशा नशा ...


बहता... बहता, जादू ... बहता
जादू रगों में बहता
उड़ जा फ़ितूरी कहता
दीवाना भँवरा बहका

जोश-ए-जुनूँ के जैसा
होशी-बेहोशी जैसा
जादू ये जादू कैसा

पिघले दिल में पारे सा
तीखे एक अंगारे सा
जलते बुझते तारे सा
बलखाता सैलाबों सा
सैलाबों में हालों सा
हालों में बेहालों सा
दिल की हर धड़कन में सौ धमाकों जैसा!

रंगों के बादल हैं बरसे रंग भर भर के
रंगों के तूफ़ाँ गरजे अंगडाई भर भर के
रंग आँखों में, चढ़ा दीदार ही रंगों का
झिलमिल नशे में डूबा इश्क मलंगों का


नशा, नशा नशा, रंगीं नशा-ए ...
रंग में दिल रंग गया

दिल दोस्ती यारी यारी, यारी यारी, यारी यारी
दिल दोस्ती यारी यारी, सतरंगी दुनिया ये सारी, क्या प्यारी दिलदारी

है रगों में नई रवानी, रूबरू है मेरी शैतानी

नशा, नशा नशा, रंगीं नशा-ए ...

Comments